Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सुशासन तिहार के शिविर में युवक ने की सीएम को हटाने की मांग

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज   सुशासन तिहार के तहत लगाए गए शिविर में एक युवक ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ही पद से हटाने की मांग करते हुए आवेद...

 



छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
 

सुशासन तिहार के तहत लगाए गए शिविर में एक युवक ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ही पद से हटाने की मांग करते हुए आवेदन सौंपा है। भाटापारा ब्लॉक के ग्राम खपराडीह निवासी नर्सिंग नेताम ने सुशासन तिहार के तहत लगाए गए शिविर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को हटाने की मांग करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया।

आवेदन में लिखा गया है कि,मैं नरसिंग नेताम इस सुशासन तिहार में मांग रख रहा हूं कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मौजुदा आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आदिवासी आरक्षण पाकर विधायक सांसद मुख्यमंत्री बने परन्तु छत्तीसगढ़ के लाखो आदिवासीयों उम्मीदो पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं,जिससे प्रदेश भर के आदिवासीयों में नाराजगी है अतः आदिवासी मुख्यमंती तत्काल हटाया जाये।

नर्सिंग नेताम का यह आवेदन स्वीकार कर पावती भी प्रदान की गई है, जिसकी प्रति उसने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रही है और विभिन्न वर्गों में इस पर चर्चाएं हो रही हैं। सरकारी अधिकारियों की तरफ से इस विषय में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रदेश में सुशासन तिहार 2025 मनाया जा रहा है,ताकि जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाया जा सके।जिसके तहत सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाया जा रहा है।

No comments