छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद: - बुधवार को चैत्र नवरात्रि के चतुर्थ दिवस आज शाम 07:00 बजे पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा सहित अतिथिओं के करकम...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- बुधवार को चैत्र नवरात्रि के चतुर्थ दिवस आज शाम 07:00 बजे पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा सहित अतिथिओं के करकमलों से फीता काटकर परम्परानुसार जय माँ काली छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर कुरुद में चैत्र नवरात्रि पर मेले का आज भव्य शुभारंभ किया जाएगा। श्री होरा जी ने विधिवत रूप से मेले परिसर में आमंत्रित अतिथिओं के साथ शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे।
प्रतिवर्ष की भांति इस साल चैत्र नवरात्रि पर कुरुद में भव्य मेले का आयोजन है, जिसमें मेले में ऑक्टोपस झूला, टोरा टोरा झूला, हवाई झूला, सुपर ड्रैगन, ब्रेकडांस झूला, भूत बंगला, मिक्की माउस, टाइटैनिक, रेंजर झूला, झूला बेबी, ट्रेन सालंबो झूला, मौत कुआं, मोटर बोड, मोटर साइकिल धूम, स्कॉर्पियो धूम, विभिन्न राज्य से आई सुसज्जित दुकानें व मीना बाजार आकर्षण का रहेगा।




No comments