छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- विधायक नें समस्या निवारण शिविर रुद्री में राजस्व व प्रभारी मंत्री के सामने उठाया अवैध रेत खनन व प्लॉटिंग का मु...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- विधायक नें समस्या निवारण शिविर रुद्री में राजस्व व प्रभारी मंत्री के सामने उठाया अवैध रेत खनन व प्लॉटिंग का मुद्दा क्योंकि अवैध रेत खनन के कारण नदियों पर बने ब्रिज धंसने , सड़क जर्जर भू - जलस्तर नीचे और स्थानीय समुदायों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। ऐसी चलता रहा तो भविष्य में धमतरी के लोगों को छोटे से मकान बनाने के अन्य जिले से रेत खरीद कर लाना पड़ेगा | धमतरी जिले में 13 रेत खदानें संचालित हैं, इन खदानों में चैन माउंटेन व जेसीबी से खुलेआम रेत का अवैध खनन चल रहा है।
माफिया लट्ठाबाजों को हथियार से लैस करके शाम ढलते ही रेत का अवैध उत्खनन करा रहे हैं, लेकिन कार्रवाई करने में जिला खनिज विभाग के अधिकारी एच.डी भारद्वाज व प्रशासन पूरी तरह से फेल व मिलीभगत है। वहीं जिले में धड़ल्ले से चल रहे रेत के अवैध उत्खनन कारोबार के बंद करने के बारे में विधायक ओंकार के सवाल पर समस्या निवारण शिविर रुद्री में जिला प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के बोलती बंद हो गया अवैध रेत खनन के बारे में एक शब्द नहीं बोल पाये और प्रेस कॉन्फ्रेंस से चलते बने। विधायक महोदय ने कहा जिले के प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही कमी है। उन्होंने कहा अगर समय रहते जिला प्रशासन के अधिकारी अपनी लापरवाही से बाज नहीं आये तो उनके द्वारा जरूरी कदम उठाय जायेंगे।





No comments