छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में स्थानीय कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनके पुण्य तिथि पर छाया चित्र पर माल्यार्पण, पुजा अर्चना, नारेबाजी व विचार संगोष्ठी कर श्रद्धांजलि दिये। कांग्रेसी आज के दिन को आंतकवाद विरोध दिवस के तौर पर मनाते हैं।इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि इक्कीसवीं सदी के आधुनिक स्वप्नद्रष्टा, सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री स्व.राजीव ने 18 साल में मताधिकार, शिक्षा का प्रसार, कम्प्यूटर युग का शुरूआत, विद्युतिकरण सहित अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ किये। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान ने कहा कि राजीव जी का अल्पायु में शहीद होना देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने कहा कि स्व.राजीव गांधी देश के विकास के एकता व अखंडता पर बहुत कार्य किए। पार्षद मनीष साहू ने कहा कि जब व प्रधानमंत्री बने तो माता स्व.इंदिरा व भाई संजय गांधी के असामायिक मृत्यु से बहुत दुखी मन के बावजूद प्रधानमंत्री का पद संभाला।देश के सामने बहुत सारी चुनौती थी, उन्होंने हर संभव प्रयास कर देश को आगे ले जाने व भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश्रर साहू, वरिष्ठ नेता प्रहलाद चंद्राकर,पूर्व प्रदेश सेवादल संयोजक रवि शर्मा,पार्षद उत्तम साहू, अर्जुन ध्रुव, पूर्व एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी महामंत्री पप्पू राजपूत, कृष्ण कुमार साहू, संतोष प्रजापति, भागवत यादव मुकेश यादव, हेमंत नवरंगे,उमेश साहू ,टीका राम ध्रुव, चोवा राम साहू, नरेंद्र पटेल सहित अनेक कांग्रेसी गण उपस्थित थे।




No comments