Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम मोंगरा में निःशुल्क समर कैंप का हुआ शुभारंभ

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद: - परिक्षेत्रीय साहू समाज बानगर के तत्वाधान में कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा परिक्षेत्र के सभी गांव में चलाया जा र...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:- परिक्षेत्रीय साहू समाज बानगर के तत्वाधान में कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा परिक्षेत्र के सभी गांव में चलाया जा रहे तृतीय वर्ष निःशुल्क समर कैंप का शुभारंभ 21मई को ग्राम मोगरा में हुआ। विस्तृत लेख है कि बानगर परिक्षेत्र कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा अपने मजबूत इरादों के चलते गर्मी छुट्टी में बच्चों के समय का सदुपयोग एवं विभिन्न रचनात्मक एवं कलात्मक गतिविधियों से जोड़ने सर्व समाज के बच्चों के लिए निशुल्क समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत ग्राम मोगरा में भी 21 मई को समर कैंप का शुभारंभ परिक्षेत्रीय एवं ग्रामीण पदाधिकारीयों,शिक्षकों पालकों एवं बच्चों की उपस्थिति में हुआ। प्रतिदिन कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय गीत, राष्ट्रगान एवं मां कर्मा के आरती से किया जाता है। इस अवसर पर कार्य क्रम संयोजक मनोज कुमार साहू शिक्षक ने अपने उद्बोधन में बताया कि समर कैंप आयोजन का यह तृतीय वर्ष है।

          तथा आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नवीन कलात्मक एवं रचनात्मक ज्ञान का विकास करने के साथ ही उनमें सामाजिक चेतना एवं नैतिक गुणों का विकास करना तथा ग्रीष्म अवकाश का सदुपयोग करना है। शिक्षक बलराम साहू ,चिंता राम साहू ने बताया कि यह समर कैंप कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए लगाया जा रहा है जिसमें उनको योग, प्राणायाम, ध्यान, क्राफ्ट ,पेपर वर्क, पेपर से टोपी निर्माण ,मुखौटा निर्माण, सुलेख, हस्त लिखित पुस्तिका निर्माण, पेंटिंग ,मिट्टी वर्क, कहानी, अभिनय जैसे बाल रचनात्मक गतिविधि सिखाया जाएगा। प्रथम दिवस में 70 बच्चे उपस्थित थे। शुभारंभ अवसर पर संरक्षक भरत लाल साहू ,नंद कुमार साहू पूर्व कोषाध्यक्ष ,व्यसनारायण साहू आदि सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे ।इस समर कैंप में ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष युवराज साहू ,सचिव उमेश साहू व अन्य सामाजिक पदाधिकारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

No comments