Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

DMT: रेत माफिया और खनिज अधिकारी की मिलीभगत जिले का गंभीर मुद्दा - विधायक ओंकार साहू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी: - विधायक ओंकार साहू क्षेत्रीय दौरे कार्यक्रम दौरान ग्राम खरेंगा में आयोजित समस्या निवारण शिविर के लिये जा र...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- विधायक ओंकार साहू क्षेत्रीय दौरे कार्यक्रम दौरान ग्राम खरेंगा में आयोजित समस्या निवारण शिविर के लिये जा रहें थे तो इस दौरान उन्होंने महानदी पर अछोटा, कोलयारी के पास पाया कि रेत का अवैध खनन 50 - 60 ट्रैक्टरो में धड़ल्ले से चल रहा था जिसे देख अवैध रेत खनन के खिलाफ धमतरी विधायक ओंकार साहू ने मोर्चा खोल खनिज अधिकारी एच. डी. भारद्वाज के पास अवैध खनन रोक लगाने के लिये फोन लगाया।  मगर खनिज अधिकारी नें विधायक महोदय का फोन रिसीव नहीं किया। लगभग 40 - 50 मिनट तक विधायक महोदय ने खनिज अधिकारी के वापिस फोन आने का इंतजार किया मगर खनिज अधिकारी रेत माफियाओं से मिलीभगत व बदले में मिल रहें पैसे को गिनने में मस्त रहे।

विधायक महोदय अब अवैध रेत खनन के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय रूप से लगे हैं और इस अवैध खनन पर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसे देख विधायक महोदय नें कहा खनिज अधिकारी के मिलीभगत के चलते रेत माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों काफी परेशानी हो रही है । इसके चलते सड़क जर्जर व भू - जल स्तर गिरता जा रहा है, उन्होंने कहा खनिज अधिकारी क्षेत्र के भोले - भाले किसान जो अपने मकान बनाने के लिये ट्रैक्टर से रेत ले जाते है उन्हें डरा धमकाकर उन पर कार्यवाही कर देतें है मगर रेत माफियाओ के जेसीबी , हाइवा व ट्रैक्टर पर मिलीभगत व कमीशन के चलते उन पर कोई कार्यवाही नहीं करते, उन्होंने कहा जिले के प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही कमी है। उन्होंने कहा इन खनिज अधिकारीयों के संरक्षण में ऐसा चलता रहा तो कुछ दसकों में जिले वासियों को अन्य जिले से रेत खरीदकर लाना पड़ेगा जो धमतरी क्षेत्र के लिये भविष्य में दुर्भाग्य कि स्थिति होंगी। इस लिये अवैध रेत खनन पर रोक लगाना जरुरी हों गया है।

No comments