छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: - इतवारी बाजार के पास 132 साल पुराने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हमर अस्पताल के रूप में उन्नयन/निर्माण का...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- इतवारी बाजार के पास 132 साल पुराने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हमर अस्पताल के रूप में उन्नयन/निर्माण कार्य किया जा रहा था जो विगत लगभग 18 माह से बंद पड़ा हैं और अस्पताल एक निजी भवन में संचालित हो रही है. जिससे शहरी क्षेत्र में निवासरत लोगों को स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा हैं. उपरोक्त संदर्भ में विधायक ओंकार साहू के द्वारा आगामी 14 जुलाई से प्रारम्भ होने वाली विधानसभा के मानसून सत्र मे अपने अतारांकित प्रश्न के माध्यम से लोक स्वास्थ्य मंत्री से इतवारी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य के संबंध में सवाल पूछा है। विधायक ओंकार साहू ने बताया की शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे शहर के गरीब वर्ग उपचार हेतु आश्रित थे. अभी निजी भवन में स्वास्थ्य केंद्र संचालित होने के कारण मरीज को पर्याप्त सुविधा नही मिल पा रहीं हैं जो शहर के विभिन्न वार्ड वासीयों के लिये चिंता का विषय बना हुआ है | इस हॉस्पिटल के पुनर्निर्माण पर 46 लाख खर्च होना है, जिसे 2024 में पूरा करना था। लेकिन अस्पताल निर्माण कार्य प्रारंभ होने के कुछ दिन पश्चात निर्माणाधीन काम को बंद करने के लिये मंत्रालय से 16 जनवरी को आदेश जारी किया हैं. शहर के नागरिक जानना चाहती हैं कि आखिर पुनः निर्माण का कार्य किसके दबाव मे और क्यों बंद करवाया गया काम बंद करने का कारण अब तक नहीं स्पष्ट नही हो पाया हैं |
आगे कहा कि पूर्वर्ती भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने भवन के पुनर्निर्माण के लिए 46 लाख की स्वीकृति प्रदान की थी, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद में इस निर्माणाधीन कार्य को रोक दिया गया। विधानसभा के पटल पर अस्पताल निर्माण के संदर्भ मे विभिन्न बिंदुओं पर जावब मांगी गईं हैं जिसमे शासन के पास इस केंद्र को अन्यत्र स्थानांतरित करने या भवन निर्माण कार्य को पुनः शुरू करने की कोई योजना है या समय सीमा निर्धारित हैं, क्या उक्त भवन के पुनर्निर्माण हेतु शासन द्वारा किसी प्रकार की स्वीकृति प्रदान की गई थी तथा बाद में किन्ही कारणों से निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है, यदि हां तो निर्माण कार्य को रोकने के क्या तकनीकी प्रशासनिक या वित्तीय कारण हैं. लोक स्वास्थ्य मंत्री से उपरोक्त प्रश्नो के जवाब आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इतवारी बाजार उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य के संबंध में क्या निर्णय लिया जाएगा और इसके लिए क्या योजना बनाई जा रही है। इस तरह विधायक ओंकार साहू धमतरी शहर के जनता के हितो के लिए लगातार सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ रहे हैं।
No comments