Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

साहू समाज ने किया गजामूंग प्रसादी का वितरण

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- जिला साहू संघ धमतरी के द्वारा महाप्रभु भगवान जगन्नाथ स्वामी, बलदाऊ भैया एवं सुभद्रा माता के विश्व प्रसिद्ध रथय...



छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- जिला साहू संघ धमतरी के द्वारा महाप्रभु भगवान जगन्नाथ स्वामी, बलदाऊ भैया एवं सुभद्रा माता के विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के पावन पर्व पर रामबाग धमतरी के पास भगवान की पूजा -आरती एवं पुष्पवर्षा कर 121 किलो गजामूंग प्रसादी का वितरण किया गया l इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू नें बताया कि हमारे धमतरी जिले के रथयात्रा का इतिहास सैकड़ो वर्ष पुरानी हैl वर्तमान में 107वर्ष होने जा रहा है l तत्कालीन नगर के धर्मात्माओं-दानदाताओं ने मिलकर भगवान जगदीश मंदिर के नाम से मंदिर निर्माण कर महाप्रभु के श्री विग्रह को स्थापित किये थे l जगत के नाथ,महाप्रभु जगन्नाथ को हमारे समाज के आराध्य माता कर्मा ने खिचड़ी खिलाई थी l जो मानव कल्याण के प्रतिपूर्ति के रूप में पूजनीय है l धमतरी के ऐतिहासिक रथयात्रा में विशाल संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपने सनातन धर्म के प्रति आस्था को प्रकट करती है l भगवान जगन्नाथ से क्षेत्रवासियों के खुशहाली की मंगलकामनाएं करते हैं l इस अवसर पर यशवंत साहू, रोहित साहू,लीलाराम साहू, गणेशराम साहू,चंद्रकला साहू, चंद्रभागा साहू,विजयलक्ष्मी गंजीर, मोहनी साहू,राजेंद्र साहू,मदन साहू,नीलमणि साहू,ललित चौधरी,गजानंद साहू,पवन गजपाल,राजेंद्र साहू,वीरेंद्र साहू, उपेंद्र साहू,देवेंद्र साहू, कमलनारायण हिरवानी,डॉ. रामकुमार साहू,हरीश साहू,अरुण गंजीर,केवल साहू,कृष्णा साहू,नंदकिशोर साहू,नीरजकिरण साहू,पन्ना थवाइत के साथ बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित थे l*

No comments