छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी :- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी वर्ष 2023-24 में शून्य शॉर्टेज लाने वाली सहकारी समितियों को प्रोत्साहित करने ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी वर्ष 2023-24 में शून्य शॉर्टेज लाने वाली सहकारी समितियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रोत्साहन राशि जारी की गई है। इस निर्णय के तहत धमतरी जिले को कुल 2 करोड़ 90 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।
इस प्रोत्साहन राशि से न केवल समितियों को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि कर्मचारियों को भी सीधा लाभ पहुंचेगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूरे प्रदेश के लिए 51 करोड़ 32 लाख रुपये की राशि जारी की गई है, जिससे प्रदेश भर के सहकारी समिति कर्मचारी आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।
इस निर्णय पर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू ने शासन को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि जिला से लेकर प्रदेश संगठन तक निरंतर पत्राचार, भेंट एवं मांग के बाद शासन द्वारा यह आदेश जारी किया गया, जिससे कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है। यह निर्णय सहकारी क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा भरने का कार्य करेगा और आने वाले वर्षों में बेहतर कार्य निष्पादन के लिए प्रेरित करेगा।




No comments