छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: - सुप्रसिद्ध कवि और समाजसेवक सुरजीत नवदीप जी को उनके जन्मदिन के अवसर पर शहर के प्रमुख व्यक्तियों ने शुभकामनाए...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- सुप्रसिद्ध कवि और समाजसेवक सुरजीत नवदीप जी को उनके जन्मदिन के अवसर पर शहर के प्रमुख व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दीं। विधायक ओंकार साहू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहना, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी और पूर्व महापौर विजय देवांगन ने उनके निवास पर पहुंचकर उनकी अनुपस्थिति में उनके सुपुत्र को शाल और श्रीफल भेंट कर बधाई दी।
विधायक ओंकार साहू ने कहा सुरजीत नवदीप जी ने अपनी लेखनी और सेवा से धमतरी को गौरवान्वित किया है। उन्होंने काव्य के माध्यम से समाज को दिशा देने और समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का काम लगातर करते आया है उनके कार्यों को देखते हुए, शहर के लोगों ने उन्हें बहुत सम्मान दिया है।
उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि सुरजीत नवदीप जी सदैव स्वस्थ और दीर्घायु बने रहें और अपनी रचनात्मकता और सेवाभाव से समाज को प्रेरणा देते रहें। इस अवसर पर शहर के लोगों ने भी सुरजीत नवदीप जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ जीवन की कामना। की।
No comments