Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम सिंधौरीकला में स्वच्छता रैली निकालकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिंधौरीकला में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम म...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:- ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिंधौरीकला में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच, प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानपाठक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षकों और छात्रों ने सामूहिक भागीदारी निभाई।

छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्वच्छता से संबंधित नारों की तख्तियां लेकर गांव में रैली निकाली और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अभियान का उद्देश्य गांव में साफ-सफाई की आदत को बढ़ावा देना, खुले में शौच से मुक्ति और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित करना रहा।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी स्वच्छता पर विचार व्यक्त किए और ग्रामीणों से अपील की कि वे नियमित रूप से अपने घर और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें। ग्रामवासियों ने भी इस पहल की सराहना की और बच्चों के प्रयास की प्रशंसा की। यह सामूहिक प्रयास गांव में स्वच्छता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।

No comments