छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायगढ़:- जिले के तनवार ब्लाक के 14 गांवों में पेड़ों की कटाई एक बड़ा मुद्दा बन गया है, जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भू...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
रायगढ़:- जिले के तनवार ब्लाक के 14 गांवों में पेड़ों की कटाई एक बड़ा मुद्दा बन गया है, जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी ओंकार साहू व सभी कांग्रेस विधायक के साथ निरीक्षण के लिये पहुंचे जहां अडानी कंपनी द्वारा कोल ब्लॉक आवंटन के नाम पर मुड़ागांव व सरायटोला गांव में 26 और 27 जून को 5000 से अधिक पेड़ दो ही दिन में बर्बारता पूर्वक काट दिये गया हैं। जिसके लिये ग्रामीणों ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर किया था जो अभी भी हाईकोर्ट में विचारधीन है। जिसका विरोध ग्रामीणों ने ग्राम सभा में भी की हैं। जिसको लेकर 14गांव के ग्रामीणजन महीनों से आंदोलनरत हैं। ग्रामीणों ने बताया की जिस दिन आडानी कंपनी के कर्मचारी वनो की कटाई के लिए पहुंचे थे उस दिन लगभग 500 से अधिक कर्मचारी लकड़ी काटने का मशीन लेकर पहुंचे जहां 2000 की संख्या में पुलिस फोर्स के संरक्षण में उस गांव के जंगल को उजाड़ने कार्य हुआ ग्रामीणों का कहना है इससे पर्यावरण और ग्रामीणों की आजीविका पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों ने सवाल करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पेड़ों की कटाई की अनुमति कैसे दे सकता है जब मामला कोर्ट में विचाराधीन है,
यह एक बड़ा सवाल है। जब मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं उसके बावजुद पुलिस ने ग्रामीणों के विरोध को दबाने के लिए बल का प्रयोग किया। और ग्रामीणों को गिरफ्तार के साथ में पेड़ों की कटाई के दौरान पुलिस की पहरेदारी भी की गई थी। यह भाजपा सरकार में कैसी प्रशासनिक व्यवस्था है।ग्रामीणों ने बताया कि वनों की कटाई के लिये फर्जी सिग्नेचर कर फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव बनाया गया है क्योंकि उस ग्राम सभा प्रस्ताव में जय शंकर राठीया नाम का सिग्नेचर जबकी उन 14 गांवो में जयशंकर राठीया नाम का कोई व्यक्ति ही नहीं है जिससे सिद्ध होता हैं कि ग्राम सभा का प्रस्ताव फर्जी है।
इन घटनाओं पर धमतरी विधायक ओंकार साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार अपने चहेते अडानी कंपनी के फायदे के लिए पर्यावरण और ग्रामीणों के हितों को जानबुझके नजरअंदाज कर रही है। साथ में विधायक ओंकार साहू ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा बीजेपी सरकार का एक पेड़ मां के नाम मुहिम एक फोटोबाजी साबित हो रहा हैं कभी प्रधानमंत्री मोदी जी को पेड़ लगाते हुए दिखाया जाता हैं कभी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जबकी वे जहां से चार बार के सासंद थे उसी क्षेत्र के हजारों पेड़ काटे जा रहे है उसे हम एक कहावत के माध्यम से समझ सकते है चोर ह लोहा के साबर ल चोरी करके ननकिन सुई ल दान करे। उन्होंने कहा इसी कहावत का चरीतार्थ हमें रायगढ़ , हसदेव समेत प्रदेश में देखने को मिल रहा है। जिससे ग्रामीण चिंतित है।
No comments