छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- भारतीय जनता पार्टी कुरूद मण्डल द्वारा गुरुपूर्णिमा पर्व के अवसर पर ग्राम कुहकुहा में गुरु पूजन व सम्मान कार्...
कुरूद:- भारतीय जनता पार्टी कुरूद मण्डल द्वारा गुरुपूर्णिमा पर्व के अवसर पर ग्राम कुहकुहा में गुरु पूजन व सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैलचित्र पर पूजन अर्चन के साथ हुई।
मण्डल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने गुरु पूर्णिमा की महत्ता बताते हुए कहा कि यह पर्व ज्ञान, भक्ति और अनुशासन का प्रतीक है। महर्षि वेदव्यास की जयंती के रूप में मनाया जाने वाला यह पर्व गुरु-शिष्य परंपरा की अमूल्य विरासत को स्मरण करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले मार्गदर्शक होते हैं।
वरिष्ठ भाजपा जिला मंत्री तिलोकचंद जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि सनातन परंपरा में गुरु को ईश्वर से भी बड़ा स्थान प्राप्त है। भारत की इसी गुरु परंपरा के कारण हमारा देश ‘विश्वगुरु’ कहलाया है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में शिक्षक गोविंद साहू, सालिक राम साहू, वरिष्ठजन रामचरण साहू, फिरंता यादव, ओसाराम साहू का श्रीफल एवं शाल भेंटकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जनपद सभापति श्रीमती शकुन्तला देवांगन, सोसायटी अध्यक्ष थानेश्वर साहू, रूपचंद देवांगन, नरेंद्र साहू, तरुण साहू, सोम साहू, हरि विश्वकर्मा, ईश्वर, विनायक निषाद, अनुराधा साहू, सुरेखा चंद्राकर, भूमिका सिन्हा, वर्षा निर्मलकार, ढलेंद्र साहू, शैलेन्द्र साहू, जनकराम साहू, सुशील साहू, प्रखर साहू, ईश्वर निषाद, श्रीमती मीना साहू, श्रीमती कंचन साहू व श्रीमती ललिता साहू सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री हरिनारायण साहू ने किया।


No comments