Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छाती में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा खोलने की पुनः मांग, पिछड़ा आयोग अध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- छत्तीगढ़ के ग्राम छाती में शनिवार को "एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर पिछड़ा ...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- छत्तीगढ़ के ग्राम छाती में शनिवार को "एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू निषाद के समक्ष छाती में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर की नवीन शाखा खोलने की मांग एक बार फिर जोर-शोर से उठाई गई। ग्रामीण सेवा सहकारी समिति छाती परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष श्री ललित कुमार साहू, सरपंच श्रीमती दानेश्वरी यादव, उप सरपंच रमेश यादव, सदस्य मिश्रीलाल पटेल, पंच  राजेश चंद्राकर, किसान  भेषज लाल साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने  निषाद को औपचारिक मांग पत्र सौंपा।

ग्रामीणों का कहना है कि छाती में पिछले पांच वर्षों से बैंक शाखा खोलने की मांग की जा रही है। वर्तमान में संबलपुर शाखा से आठ समितियों के हजारों किसान जुड़े हुए हैं, जिससे अत्यधिक भीड़ और समय पर भुगतान न मिलने की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। यदि छाती में बैंक खुल जाती है, तो छाती, डाही, कंडेल, बोडरा, दोनर सहित आसपास की कई सोसाइटियों के किसानों को सीधे लाभ मिलेगा और छाती क्षेत्र का समग्र विकास भी सुनिश्चित होगा। साथ ही, उडेना में खाद गोदाम सह उपभोक्ता दुकान निर्माण की भी मांग की गई है। जानकारी के अनुसार, छाती में पहले ही स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, बिजली कार्यालय, उच्चतर माध्यमिक शाला, आयुर्वेदिक एवं शासकीय अस्पताल, मंडी, सिंचाई विभाग आदि प्रमुख कार्यालय संचालित हैं, जिससे इसे उपयुक्त स्थान माना जा रहा है।

        ग्राम पंचायत छाती द्वारा बैंक खोलने हेतु मुख्य सड़क पर भूमि आरक्षित करने का प्रस्ताव भी दिया जा चुका है। इस अवसर पर श्री नेहरू निषाद ने सहकारिता मंत्री और अपेक्स बैंक अध्यक्ष से शीघ्र मुलाकात कर मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया। इस आश्वासन से किसानों और जनप्रतिनिधियों में उत्साह और उम्मीद का माहौल बन गया है। समिति प्रबंधक श्री नरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि पूर्व में भी पंकज शर्मा, एवं जनपद अध्यक्षों को मांग पत्र सौंपे गए हैं और सभी ने सहयोग का भरोसा दिया है। छाती गांव क्षेत्र के लगभग 15 से 20 गांवों का केंद्रीय स्थल है, जिसे “हृदय स्थल” कहा जाता है। ग्रामीणों को अब आशा है कि शीघ्र ही बैंक शाखा की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा।

No comments