छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भखारा:- नरेंद्र ग्रामीण सेवा सहकारी समिति, सेमरा शाखा भखारा के समिति प्रबंधक हुकुम लाल सिन्हा को सेवानिवृत्ति के उपरां...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भखारा:- नरेंद्र ग्रामीण सेवा सहकारी समिति, सेमरा शाखा भखारा के समिति प्रबंधक हुकुम लाल सिन्हा को सेवानिवृत्ति के उपरांत गुरुवार को एक भव्य विदाई समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। डीजे की धुन पर सजी इस विदाई कार्यक्रम का आयोजन समिति कार्यालय परिसर में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि, शाखा मैनेजर और अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने श्री सिन्हा के कार्यकाल के दौरान उनकी कार्यकुशलता, सौम्यता और शालीन व्यवहार की सराहना की। उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
समारोह में प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष व प्रदेश संगठन सलाहकार बलदेव राम साहू ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। जिला संघ की ओर से श्री सिन्हा को श्री गणेश जी का छायाचित्र भेंटकर सम्मानित किया गया।इसी कड़ी में, मोहंदी समिति शाखा मगरलोड के प्रबंधक जगदीशेश्वर नाथ को भी 62 वर्ष पूर्ण होने पर भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें समिति के समस्त कर्मचारियों और बैंक स्टाफ की ओर से उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। इस संबंध में जानकारी नरेंद्र कुमार साहू, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ने दी।
No comments