छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: - ज़िले के ग्राम गुजरा स्थित शासकीय उच्च प्राथमिक शाला में भारी बारिश के चलते जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- ज़िले के ग्राम गुजरा स्थित शासकीय उच्च प्राथमिक शाला में भारी बारिश के चलते जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। स्कूल के गेट से लेकर क्लासरूम, स्टाफ रूम तक पानी भर चुका है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित व ठप हो रही है।स्कूल गेट पर घुटनों तक पानी में खड़े हैं।
स्कूल समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार साहू ने बताया कि जलभराव के कारण बच्चों और शिक्षकों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पानी भरने के कारण कीड़े-मकोड़े, सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव निकल रहे हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। परिणामस्वरूप स्कूल प्रबंधन ने मध्यान्ह भोजन के तुरंत बाद बच्चों की छुट्टी कर दी।
समिति अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने पहले भी स्कूल मैदान में मिट्टी, मुरुम और सीसी रोड निर्माण की मांग की थी, लेकिन अधिकारियों ने इसे "सुशासन दिवस" के नाम पर टाल दिया। उनका कहना है कि यदि 14 नंबर वार्ड में नाली का निर्माण हो गया होता, तो गोठान और स्कूल में जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होती। ग्रामीणों व स्कूल समिति ने प्रशासन से मांग की है कि स्थिति को गंभीरता से लिया जाए और जल्द से जल्द समाधान के उपाय किए जाएं ताकि बच्चों की शिक्षा बाधित न हो और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।




No comments