छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- विधायक श्री ओंकार साहू ने आज आमदी स्थित नवीन शासकीय महाविद्यालय का निरीक्षण कर यहाँ की शैक्षिक सुविधाओं का अ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- विधायक श्री ओंकार साहू ने आज आमदी स्थित नवीन शासकीय महाविद्यालय का निरीक्षण कर यहाँ की शैक्षिक सुविधाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं एवं अन्य संसाधनों का जायजा लिया।
विधायक ओंकार साहू ने कहा हमारा संकल्प है कि क्षेत्र के हर युवा को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा मिले। क्षेत्र के सभी महाविद्यालय में आधुनिक सुविधाओं और संसाधनों का विकास किया जाएगा, ताकि हमारे विद्यार्थी बड़ी सोच के साथ अपना भविष्य संवार सकें। शिक्षा ही वह शक्ति है, जो हमारे समाज और प्रदेश को प्रगति की राह पर आगे ले जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाविद्यालय के शिक्षा स्तर को और बेहतर बनाने तथा विद्यार्थियों की आवश्यकताओं के अनुरूप नई पहल करने का आश्वासन भी दिया।इस अवसर पर विधायक श्री ओंकार साहू , एमन साहू विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत आमदी , ऋषभ ठाकुर नेता प्रतिपक्ष , पारसमणि साहू , चितेंद्र साहू , महाविद्यालय प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।




No comments