छत्तीसगढ़ कौशल न्युज गुरूर:- आज़ादी के पावन पर्व एवं साहस व शौर्य के प्रतीक राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के अवसर पर ग्राम कंवर स्थित सेवा सहकारी...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
गुरूर:- आज़ादी के पावन पर्व एवं साहस व शौर्य के प्रतीक राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के अवसर पर ग्राम कंवर स्थित सेवा सहकारी समिति (सोसायटी) प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति के अधिकृत अध्यक्ष छगन लाल साहू ने ध्वज फहराकर उपस्थित जनों को राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य तेजराम साहू, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ईश्वर लाल साहू, पूर्व सदस्य छगन साहू, एंकानंद साहू, राम्हू ठाकुर, बिसम्भर साहू, गंभीर दास मनिकपुरी, प्रबंधक बाबू लाल सिन्हा, सेल्समैन खेमलाल साहू, कंप्यूटर ऑपरेटर मोहित देवांगन, सह ऑपरेटर विनोद साहू, अतिरिक्त कर्मचारी युवराज साहू, जागेश्वर साहू, मोहित पटेल, डिलेश्वर साहू, रूपेन्द्र साहू, अशोक साहू, गजेन्द्र साहू सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।




No comments