छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भखारा:- ग्राम पंचायत पचपेड़ी में रविवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत, ग्राम व...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भखारा:- ग्राम पंचायत पचपेड़ी में रविवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत, ग्राम विकास समिति, साहू समाज, गायत्री प्रज्ञा मंडल और स्व-सहायता समूहों की सक्रिय भागीदारी रही। पर्यावरण संरक्षण और हरित गांव की दिशा में आयोजित इस अभियान में फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष सतीश जैन, सरपंच विनय साहू, उपसरपंच राकेश पटेल, पंचगण व साहू समाज के वशिष्ठगण, लोमेश साहू, भूपेंद्र साहू, टीकम साहू, गंगाराम साहू समेत अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने लोगों से अधिकाधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की। सामूहिक प्रयास से संपन्न इस आयोजन की ग्रामीणों ने सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।




No comments