छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- कलेक्टर जन दर्शन में सोमवार को नगरी खाद गोदाम के हमालों ने खाद परिवहन व्यवस्था में हो रहे भेदभाव की शिकायत दर...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- कलेक्टर जन दर्शन में सोमवार को नगरी खाद गोदाम के हमालों ने खाद परिवहन व्यवस्था में हो रहे भेदभाव की शिकायत दर्ज कराई। हमालों का कहना है कि पिछले चार दशकों से लगातार कार्य करने के बावजूद उन्हें पर्याप्त मजदूरी नहीं मिल रही है। हालात यह हैं कि 45 से अधिक सदस्य काम छोड़ चुके हैं और शेष हमाल भी मुश्किल से अपनी मजदूरी प्राप्त कर पा रहे हैं।
आवेदन में उल्लेख किया गया कि पूर्व की भांति नगरी खाद गोदाम से सीधे रैक प्वाइंट से माल परिवहन कराने का निर्देश दिया जाए। वर्तमान में एक परिवहनकर्ता को लाभ पहुंचाने के लिए रैक का माल अन्य गोदामों में खाली कराकर वापस नगरी लाया जा रहा है, जिससे हमालों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
हमालों ने यह भी बताया कि परिवहनकर्ता द्वारा उन्हें 150 रुपये प्रति टन की दर से मजदूरी दी जानी चाहिए, जबकि आदेश में मात्र 120 रुपये प्रति टन तय किया गया है। इस प्रकार प्रति टन 30 रुपये की हानि उठानी पड़ रही है। उन्होंने मांग की कि भाटागांव खाद गोदाम से नगरी खाद गोदाम तक सीधे रैक प्वाइंट से खाद आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।हमालों ने कलेक्टर से उनके मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।




No comments