Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम कुर्रा में विधायक ओंकार साहू के मुख्य आतिथ्य में सावन झूला कार्यक्रम का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- श्रावण मास के पावन अवसर पर ग्राम कुर्रा में शुक्रवार को सावन झूला महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। पूरे ग्राम में ...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- श्रावण मास के पावन अवसर पर ग्राम कुर्रा में शुक्रवार को सावन झूला महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। पूरे ग्राम में धार्मिक भजनों, श्रीराम नाम संकीर्तन और श्रद्धा-भक्ति के स्वर गूंजते रहे। आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे भजन मंडलों ने अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से वातावरण को भावविभोर कर दिया।भक्ति, संस्कृति और समाज को एक सूत्र में पिरोते इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण, श्रद्धालु, सामाजिक संगठन और पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। अखंड मानस पाठ व रामधुनी प्रतियोगिता ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम स्थल पर भगवान श्रीराम, माता सीता, हनुमान जी, भगवान भोलेनाथ तथा विभिन्न पौराणिक प्रसंगों पर आधारित झांकियों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया। फूल-मालाओं, रंगीन कपड़ों और विद्युत सज्जा से सजी इन झांकियों व प्रकाश व्यवस्था ने दर्शकों का मन मोह लिया। संध्या समय दीपमालिका की रोशनी ने स्थल को दिव्य आभा से आलोकित कर दिया।

मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू ने आयोजकों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “ग्राम कुर्रा की पावन भूमि सदैव धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों की गवाह रही है।

श्रावण वार्षिकोत्सव, अखंड मानस पाठ और रामधुनी प्रतियोगिता हमारी सनातन संस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत करते हैं। ऐसे आयोजन धर्म और आस्था को मजबूत करने के साथ ही समाज में भाईचारे, प्रेम और आपसी सम्मान की भावना को भी प्रगाढ़ करते हैं।

इस अवसर पर क्षेत्र की मातृशक्तियों ने विधायक साहू को राखी बांधकर भाईचारे और स्नेह का संदेश दिया। विधायक ने इसे क्षेत्रवासियों के अटूट विश्वास और प्रेम का प्रतीक बताया।भक्ति रस में डूबा वातावरण देर रात तक बना रहा। अखंड मानस पाठ का प्रथम दिवस श्रद्धालुओं की भजन-कीर्तन में सहभागिता के साथ सम्पन्न हुआ। रामधुनी प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा, जिसके बाद विजेता मंडली को सम्मानित किया जाएगा।मौके पर धमतरी विधायक ओंकार साहू, राधेश्याम यादव, रंजीत साहू, पुष्पा गणेश ठाकुर सरपंच बग़तराई, नेमीन साहू सरपंच अमलीडीह, मुकेश यादव उपसरपंच, रामचंद देवांगन शिक्षक, तुकाराम पटेल अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, घासीराम साहू, धर्मेंद्र पटेल एनएसयूआई, चैतुराम देवांगन, मधु देवांगन, चिंताराम साहू, पेमीन गायकवाड़, पदमा साहू, चुम्मन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


No comments