छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायपुर: - नागरी लिपि परिषद एवं हंसराज महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वर्ण जयंती स...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
रायपुर:- नागरी लिपि परिषद एवं हंसराज महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में 18 अगस्त को नागरी लिपि सम्मान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि डॉ. किरण हजारिका एवं श्री गोपाल बघेल (कनाडा), अध्यक्ष प्रेमचंद पातंजलि (पूर्व कुलपति दिल्ली विश्वविद्यालय), तथा महामंत्री डॉ. हरिसिंह पाल (नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली) के कर-कमलों से डॉ. मुक्ता कान्हा कौशिक को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डॉ. मुक्ता कौशिक पूर्व में भी अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित हो चुकी हैं। वर्तमान में वे ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, अभनपुर (रायपुर, छत्तीसगढ़) में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही, वे नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली की सक्रिय सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं लगन के साथ कर रही हैं। उनकी सक्रियता और योगदान को देखते हुए ही परिषद ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया है। सम्मान प्राप्त होने पर अनेक साहित्यकारों और प्राध्यापकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।




No comments