छत्तीसगढ़ कौशल न्युज आरंग:- स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 195वीं जयंती के अवसर पर आरंग में श्रद्धांजलि कार्यक्...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
आरंग:- स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की 195वीं जयंती के अवसर पर आरंग में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री हरदेव लोधी समाज परिक्षेत्र आरंग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) गुरु खुशवंत साहेब जी शामिल हुए। उन्होंने वीरांगना अवंती चौक स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर छग चर्म शिल्पकार आयोग के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप जैन, उपाध्यक्ष हीरामन कोसले, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहू, पार्षद नरेंद्र लोधी, संतोष लोधी, वीरेंद्र गोलू कंडरा, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष गणपत लोधी, सांसद प्रतिनिधि सूरज लोधी सहित जनप्रतिनिधियों
और बड़ी संख्या में सामाजिक जनों ने भी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।विधायक गुरु खुशवंत साहेब जी ने कहा कि “वीरांगना अवंती बाई लोधी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए तानाशाही शासन के विरुद्ध महान संघर्ष किया और मातृभूमि के लिए अपना बलिदान दिया। उनका साहस और त्याग हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है।”कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक जनों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। आरंग विधायक ने समाज की विभिन्न मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। आयोजन में समाज के पदाधिकारी – अध्यक्ष शैलेन्द्र लोधी, संरक्षक लक्ष्मीनारायण लोधी, उपाध्यक्ष टुकेश्वर लोधी, सचिव संजय लोधी, कोषाध्यक्ष शांतिलाल लोधी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रत्ना लोधी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश लोधी सहित अनेक पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन अश्वनी लोधी, भावना लोधी और सावन लोधी ने किया।





No comments