Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जिला अस्पताल धमतरी में "शिशु संरक्षण माह" कार्यक्रम आयोजित – विधायक ओंकार साहू हुए शामिल

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- आज जिला अस्पताल धमतरी में "शिशु संरक्षण माह" के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- आज जिला अस्पताल धमतरी में "शिशु संरक्षण माह" के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने माताओं, नवजात शिशुओं तथा स्वास्थ्य कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें शिशु संरक्षण और पोषण संबंधी कार्यक्रम की बधाई दी|इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शिशुओं के संपूर्ण विकास, उचित पोषण, समय पर टीकाकरण तथा नवजात शिशुओं की देखभाल के प्रति जागरूकता फैलाना है।इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने माताओं को बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और सभी से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

     कार्यक्रम में विधायक ओंकार साहू भी विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने कहा कि "शिशु हमारे भविष्य की नींव हैं, इसलिए उनके स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के जागरूकता अभियान से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। प्रत्येक माता-पिता का दायित्व है कि वे अपने बच्चों का समय पर टीकाकरण कराएं और पोषण व स्वच्छता पर ध्यान दें। स्वस्थ शिशु ही स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र की पहचान हैं।" मौके पर मुख्य रूप धमतरी विधायक ओंकार साहू , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा, विशु देवांगन, योगेश लाल , पारसमणि साहू , धर्मेंद्र पटेल , साथ में हॉस्पिटल प्रशासन से CMHO उत्तम कौशिक, सी. एल. साहू डॉक्टर व स्टॉप, मातृजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments