परमेश्वरी मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होंगे और प्रतिदिन मंदिर परिसर में गरबा का होगा आयोजन भिलाई:- देवांगन जन कल्याण समिति भिल...
परमेश्वरी मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित होंगे और प्रतिदिन मंदिर परिसर में गरबा का होगा आयोजन
भिलाई:- देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के द्वारा 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी मंदिर में क्वांर (शारदीय) नवरात्रि पर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि में प्रतिदिन मंदिर परिसर में आचार्य डॉ नीलेश शर्मा जी के द्वारा अपराह्न 3 से 6 बजे तक श्रीमद् भागवत पुराण कथा भी सुनाई जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि हमेशा की तरह मंदिर में श्रद्धालुओं के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में देवांगन समाज के लोगों ने 19 सितंबर को परमेश्वरी भवन से नवरात्रि आमंत्रण रैली निकालकर घर घर जाकर नवरात्रि एवं भागवत कथा का निमंत्रण दिया। रैली में शामिल देवांगन समाज के लोगों ने बाजे गाजे एवं झंडे झंडियों के साथ प्रगति नगर, आशीष नगर, मैत्री कुंज कालोनी में घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र बांटे। इस रैली का उद्देश्य प्रगति नगर के समीपस्थ कालोनियों के सभी वर्ग के निवासियों को नवरात्रि पर्व में शामिल करना और माता परमेश्वरी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सुअवसर प्रदान करना था। रैली में बड़ों के साथ अभिषेक मार्शल आर्ट के स्टूडेंट्स भी उत्साह पूर्वक शामिल हुए। नवरात्रि में प्रतिदिन संध्या 6.30 बजे आरती के पश्चात माता सेवा एवं जस गीत का आयोजन और प्रसाद वितरण होगा । नवरात्रि में प्रतिदिन मंदिर परिसर में संध्या 7.30 बजे से गरबा का आयोजन होगा। 01 अक्टूबर दुर्गा नवमी को हवन के पश्चात विसर्जन एवं महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा।
22 सितंबर को नवरात्रि के प्रथम दिन प्रातः 9.00 बजे से महिलाओं द्वारा कलश यात्रा, नवनिर्मित ज्योति कक्ष का उद्घाटन, घट स्थापना तथा 3 बजे से श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत होगी। नवरात्रि की तैयारी में देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जुट गए हैं। आवश्यक व्यवस्था बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारी बांट दी गई है। मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने के इच्छुक लोग परमेश्वरी मंदिर प्रभारी राजू देवांगन एवं अन्य पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं ।नवरात्रि की तैयारी में समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, उपाध्यक्ष रेशमलाल देवांगन, टेसूराम देवांगन, त्रिलोक देवांगन, दिनेश देवांगन, मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन, हेम कैलाश देवांगन, रामगोपाल देवांगन, दयाराम देवांगन, जीतेन्द्र बांकुरे, गोवर्धन देवांगन, जनार्दन देवांगन, होमलाल देवांगन, नोहर सिंह देवांगन, जुगल किशोर देवांगन, योगेन्द्र देवांगन, हरिश्चंद्र देवांगन, नंदकुमार देवांगन, कल्पना देवांगन, जयश्री देवांगन, दामिनी देवांगन आदि सहित समाज के लोग जुटे हुए हैं।



No comments