छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- विधायक ओंकार साहू आज गाडा समाज द्वारा गाड़ा पारा में आयोजित नवाखाई कार्यक्रम में शामिल हुए और समाज जनों से म...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- विधायक ओंकार साहू आज गाडा समाज द्वारा गाड़ा पारा में आयोजित नवाखाई कार्यक्रम में शामिल हुए और समाज जनों से मुलाकात कर दर्शक दीर्घा में बैठकर गाड़ा बाजा के साथ छत्तीसगढी और उड़िया गीतों का आनंद लिया इस अवसर पर उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा “नुआखाई पर्व हमारी समृद्ध कृषि परंपरा, श्रम संस्कृति और सामुदायिक एकता का प्रतीक है। यह पर्व हमें अपनी जड़ों, अपनी मिट्टी और अपनी संस्कृति से जोड़ता है।उन्होंने कहा गाड़ा समाज सदैव अपनी सादगी, मेहनतक और सामूहिक एकजुटता के लिए जाना जाता है। समाज का कार्य लोक परंपराओं को जीवित रखने में लगातार सराहनीय रही है। उन्होंने कहा गाड़ा समाज हमेशा अपनी सांस्कृतिक धरोहर को गर्व के साथ संजोए रखा है और नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सतत प्रयास किया है।
आगे विधायक साहू ने कहा “गाड़ा समाज की सांस्कृतिक पहचान में गाड़ा बाजा का विशेष महत्व है। यह केवल एक वाद्य यंत्र नहीं, बल्कि समाज की एकता, उमंग और गौरवशाली विरासत का प्रतीक है। नुआखाई जैसे पर्वों, विवाह, उत्सव और मांगलिक अवसरों पर गाड़ा बाजा की गूंज समाज में उत्साह और ऊर्जा का संचार करती है।”उन्होंने अंत में कहा कि वे क्षेत्र के समग्र विकास और समाज की प्रगति के लिए सदैव देवतुल्य जनता के साथ खड़ा हूँ।”
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , सलीम रोकड़िया कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, शास्त्री सोनवानी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, रामेश्वरी कोसरे पार्षद, सविना अंजुम जी , संतोष जगत अध्यक्ष गाड़ा समाज, संतराम बघेल उपाध्यक्ष, चरण जगत सचिव, संदीप नागेश कोषाध्यक्ष, कमल नारायण जगत, कन्हैया नागेश, मुकेश नागेश, राकेश नागेश, सुनील जगत , संजय नेताम, ऋतुराज जगत, यशवंत जगत, अब्दुल हकीम, बल्लू बाघ, हरीश बाघ साथ में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
No comments