छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद सचदेव ने बताया कि आधा खरीफ सीजन बीत जाने के बावजूद राज्य में यूरिया की भा...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विनोद सचदेव ने बताया कि आधा खरीफ सीजन बीत जाने के बावजूद राज्य में यूरिया की भारी कमी बनी हुई है, जिससे किसान बेहद चिंतित हैं। सरकार समय पर डीएपी खाद भी उपलब्ध नहीं करा सकी, जिसके चलते किसानों को मजबूरी में महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ी।
इसी समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने 1 सितम्बर 2025 को माननीय मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के नाम कलेक्टर धमतरी को ज्ञापन सौंपा। सचदेव ने कहा कि यह स्थिति सरकार की नाकामी का परिणाम है क्योंकि कृषि विभाग ने यूरिया और खाद की आपूर्ति के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई। कुछ स्थानों पर किसान आत्महत्या तक करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन सरकार को उनकी समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने बताया कि इस खरीफ सीजन में किसानों ने लगभग 1200 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर धान एवं अन्य फसलों की बुवाई की है। लेकिन सही समय पर यूरिया की कमी के कारण उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। बारिश के इस महत्वपूर्ण समय में यूरिया की अनुपलब्धता से फसल उत्पादन पर गंभीर असर पड़ने का खतरा है। अब तक किसानों को जरूरत का आधा भी यूरिया नहीं मिल पाया है।वर्तमान में 266 रुपये में मिलने वाला यूरिया 1200 रुपये तक में बिक रहा है और 1350 रुपये प्रति बैग वाली डीएपी 2200 रुपये में निजी विक्रेताओं से खरीदनी पड़ी। इस कालाबाज़ारी से राज्य के किसान परेशान हैं।आम आदमी पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस समस्या का त्वरित समाधान नहीं किया तो आगामी समय में पार्टी सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।
No comments