Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

आदर्श ग्राम डोमा में विधायक निधि से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी :- क्षेत्र के सतत विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए आज आदर्श ग्राम डोमा में विधायक निधि से स्वी...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

धमतरी:- क्षेत्र के सतत विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए आज आदर्श ग्राम डोमा में विधायक निधि से स्वीकृत सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और ग्रामवासियों के साथ इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत का साक्षी बने।

     विधायक श्री साहू ने कार्यक्रम के दौरान ग्राम में विराजित गणपति जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क न केवल ग्रामीणों के लिए सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगी बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी सहायक होगी।उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में अधोसंरचना और मूलभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण उनकी प्राथमिकता है। विधायक निधि से लगातार क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं, जिनका उद्देश्य जनजीवन को और अधिक सुविधाजनक बनाना है।

       विधायक साहू ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर और तेजी से जारी रहेंगे। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि क्षेत्र की जनता का सहयोग और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है, और इसी विश्वास के बल पर विकास कार्यों को गति दी जा रही है। इस मौके पर मुख्य रूप धमतरी विधायक ओंकार साहू , श्रीमती कविता योगेश बाबर सदस्य, जिला पंचायत धमतरी , फागेश्वरी राजेश साहू (सदस्य, जनपद पंचा. धमतरी) , दयालाल साहू (भूतपूर्व सदस्य, जिला पंचा, धमतरी) , अमरदीप साहू (महामंत्री, जिला कांग्रेस धमतरी) , संतोष हिरवानी (अध्यक्ष, जोन कांग्रेस धमतरी) , सरपंच गुंजन साहू , मुकेश कुमार साहू (विधायक प्रतिनिधि) रंजीत साहू , यशवंत बनपैला , पोखराज बनपेला, श्याम लाल साहू, उप सरपंच अनिता तारक, गुंजन बनपेला , ओमप्रकाश ध्रुव, श्री लोचन कंवर , महेन्द्र प्रकाश साहू, कुंदन साहू, लेखराज साहू, टेमीन बाई , गोमेश्वरी साहू , कविता सोनवानी , सावित्री साहू, प्रेमलता साहू, झामीन साहू, वंदना साहू, गोतिस बाई, योगेश्वरी साहू , नमिता कंवर, श्रीमती खिलेश्वरी ओझा, श्रीमती गौरी धीवर, होरीलाल ओझा साथ में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

No comments