Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नवरात्रि महापर्व पर विधायक ओंकार साहू ने गंगरेल स्थित माँ अंगारमोती एवं बिलाई माता के किए दर्शन

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी: - नवरात्रि महापर्व के पावन अवसर पर धमतरी विधायक ओंकार साहू ने आज गंगरेल स्थित माँ अंगारमोती माई एवं धमतरी बिलाई...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- नवरात्रि महापर्व के पावन अवसर पर धमतरी विधायक ओंकार साहू ने आज गंगरेल स्थित माँ अंगारमोती माई एवं धमतरी बिलाई माता माई के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने माता के चरणों में नतमस्तक होकर क्षेत्रवासियों की सुख, शांति, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना की। इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया |

अंगारमोती मंदिर परिसर में इस अवसर पर विशाल भंडारा एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित हुए और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। भंडारे में उमड़े जनसैलाब से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह और भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया और माता के दरबार में अपनी श्रद्धा अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन एवं माँ दुर्गा के जयकारों से परिसर गुंजायमान रहा। 

इस अवसर पर विधायक ओंकार साहू ने कहा कि—"माँ अंगारमोती और बिलाई माता माई की कृपा से हमारा क्षेत्र निरंतर प्रगति और समृद्धि की ओर अग्रसर रहे। नवरात्रि का यह पावन पर्व हमें सत्य, शक्ति और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। माता के आशीर्वाद से क्षेत्र के हर घर में सुख, शांति और मंगलमय वातावरण बना रहे, यही मेरी प्रार्थना है।"

वहीं सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि—"नवरात्रि का पर्व हमें यह संदेश देता है कि सत्य और न्याय की सदैव विजय होती है। माता दुर्गा की उपासना हमें अन्याय और विपरीत परिस्थितियों से लड़ने का साहस प्रदान करती है। गंगरेल क्षेत्र में माँ अंगारमोती और बिलाई माता के प्रति लोगों की अटूट आस्था अद्वितीय है। आज इस पावन अवसर पर यहाँ उमड़े श्रद्धालुओं का उत्साह देखकर यह विश्वास और गहरा हो जाता है कि हमारी संस्कृति और परंपराएँ समाज को एकजुट करने की शक्ति रखती हैं।"विधायक साहू ने आगे कहा कि नवरात्रि केवल धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं है, बल्कि यह शक्ति और श्रद्धा का ऐसा पर्व है जो हमें सकारात्मक ऊर्जा, सामूहिकता और समाज सेवा की प्रेरणा प्रदान करता है। माता दुर्गा की उपासना से हमें कठिनाइयों का सामना करने का साहस और समाजहित में कार्य करने की शक्ति मिलती है। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे समाज में आपसी प्रेम, भाईचारे और सद्भावना को मजबूत करने का संकल्प लें।

          इस अवसर पर मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू के साथ सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर तथा कुरूद के छाया विधायक तारनी चंद्राकर उपस्थित रहे। इनके साथ स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में भक्त पहुंचे। सभी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया। पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और श्रद्धा का विशेष समन्वय देखने को मिला। मंदिर समिति और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संभाला।इस तरह नवरात्रि के पावन अवसर पर गंगरेल स्थित माँ अंगारमोती और बिलाई माता के दरबार में भक्ति, आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला 

No comments