छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- परिक्षेत्र साहू समाज डोमा का निर्वाचन बड़े उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु श्री चंद्रक...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- परिक्षेत्र साहू समाज डोमा का निर्वाचन बड़े उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु श्री चंद्रकुमार साहू (सेमरा), कंसूराम साहू (बिरेतरा) और श्यामलाल साहू (डोमा) दावेदार थे। इसमें चंद्रकुमार साहू विजयी घोषित हुए।इसके साथ ही अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, जिसमें उपाध्यक्ष पुरुष पद पर चुम्बक लाल साहू (जुनवानी), उपाध्यक्ष महिला पद पर श्रीमती प्रतिभा साहू (सेंचुवा), संगठन सचिव पुरुष पद पर श्री देवदत्त साहू (डोमा) और संगठन सचिव महिला पद पर श्रीमती संजू राजेन्द्र साहू (बिरेतरा) निर्विरोध निर्वाचित हुईं।
निर्वाचन अधिकारी तहसील भखारा के कामता राम साहू, दामयंतिन साहू, भोलाराम साहू, गणेशराम साहू, नरेंद्र साहू, चोवा राम साहू और गिरधारी साहू ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर निर्वतमान अध्यक्ष श्री प्रहलाद साहू, कोषाध्यक्ष भीषम साहू, जिला महामंत्री राजेन्द्र साहू, राकेश साहू, जागेश्वरी साहू, गणेश्वरी साहू, नेहा साहू, योगेश्वर साहू, मोहन साहू सहित 11 ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष, पदाधिकारी गण, परिक्षेत्र के सभी पदाधिकारी, आजीवन सदस्य और भारी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।


No comments