छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- नगर पंचायत आमदी में स्टार युवा गणेशोत्सव समिति एवं नगरवासियों के संयुक्त तत्वावधान में भव्य गणेश झांकी महोत...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- नगर पंचायत आमदी में स्टार युवा गणेशोत्सव समिति एवं नगरवासियों के संयुक्त तत्वावधान में भव्य गणेश झांकी महोत्सव एवं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में हसदेव बचाव झांकी, आपरेशन सिंदूर झांकी, महाभारत झांकी सहित विभिन्न सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। विजयी झांकी समितियों को विधायक ओंकार साहू एवं अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में विधायक साहू ने कहा कि
गणेशोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक परंपरा, अनुशासन और सामाजिक एकता का प्रतीक है। इस उत्सव से समाज में भाईचारे और सहयोग की भावना मजबूत होती है।”इस अवसर पर उन्होंने नगर के विकास हेतु कई घोषणाएँ कीं—वार्ड क्रमांक 15 में मुक्तिधाम में आहता निर्माण, वार्ड क्रमांक 12 में सामुदायिक भवन निर्माण वार्ड क्रमांक 3 में राशन दुकान के पास शेड निर्माणसाथ ही आमदी नगर पंचायत में जल्द ही गौरव पथ की स्वीकृति दिलाने की बात भी कही। आयोजन की अनुशासनबद्ध भव्यता और सामाजिक-सांस्कृतिक समरसता हेतु विधायक साहू ने स्टार युवा गणेशोत्सव समिति एवं नगरवासियों को हार्दिक बधाई और धन्यवाद दिया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहू, पूर्व अध्यक्ष मनोज साहू, पूर्व अध्यक्ष हेमंत माला, पूर्व नेता प्रतिपक्ष गजेन्द्र कुंभाकर, व्यास नारायण निषाद, खोजू साहू, रामचन्द्र देवांगन (सेवा निवृत्त शिक्षक), आयोजक समिति अध्यक्ष पिंटू देवांगन, नेता प्रतिपक्ष ऋषभ ठाकुर, पार्षद पारसमणि साहू, पार्षद चितेंद्र साहू, गजेन्द्र साहू, उमेश साहू, हिमांशु साहू, खेमलाल पटेल सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
No comments