Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भेड़सर में रामधुनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, धार्मिक आस्था और एकता का दिखा उत्साह

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  भखारा: - पितृ पक्ष के अवसर पर ग्राम भेड़सर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन समस्त ग्रामवास...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

भखारा:- पितृ पक्ष के अवसर पर ग्राम भेड़सर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जनपद प्रतिनिधि महेंद्र साहू एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा अध्यक्ष राजू साहू की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर महेंद्र साहू ने कहा कि धार्मिक आयोजन गांव की एकता, भाईचारा और ईश्वर के प्रति आस्था का प्रतीक होते हैं। उन्होंने कहा कि रामधुनी जैसे आयोजन से श्रीरामचंद्र जी के त्याग, तपस्या, सेवा और प्रेम के भावों को जानने और आत्मसात करने का अवसर मिलता है।

           ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजू साहू ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में समरसता और सद्भाव का वातावरण बनता है। इसमें हर वर्ग, छोटा-बड़ा, अमीर-गरीब सम्मिलित होकर आस्था व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि बच्चे, महिलाएं और युवा इस धार्मिक आयोजन के माध्यम से पूर्व में घटित धार्मिक घटनाओं से परिचित होते हैं, जो जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने की सीख देते हैं।कार्यक्रम में सरपंच डीगेश्वरी, लोकेश्वर साहू, केजूराम, कुलेश्वर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। आयोजक समिति के अशोक, मनहरन, धमेंद्र, विजय, सोम सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन रमेश यादव ने किया।

No comments