Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सरकारी स्कूल कोकड़ी (नारी) में शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद:- शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोकड़ी (नारी) में शिक्षा व्यवस्था पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। आरोप है कि स्कूल के...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:- शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोकड़ी (नारी) में शिक्षा व्यवस्था पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। आरोप है कि स्कूल के शिक्षक नियमित रूप से आधे घंटे देरी से पहुंचते हैं और आने के बाद भी झंडा चबूतरा में बैठकर अपने परिवार से मोबाइल पर घंटों बातचीत करते रहते होंगे। इस बीच कक्षा पहली से पाँचवीं तक की परीक्षाएं चल रही हैं, लेकिन बच्चों को समय पर मार्गदर्शन और पढ़ाई नहीं मिल पा रही।ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो रही है और मजबूरन अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेजने पर मजबूर विचार कर रहे हैं।

घटती छात्र संख्या पर ग्रामीण चिंतित

स्कूल की कक्षाओं में बच्चों की संख्या भी बहुत कम है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कक्षा पहली: 8 छात्र

कक्षा दूसरी: 10 छात्र

कक्षा तीसरी: 14 छात्र

कक्षा चौथी: 11 छात्र

कक्षा पाँचवीं: 16 छात्र

        ग्रामीणों का कहना है कि यह आँकड़े स्पष्ट तौर पर स्कूल की कमजोर शैक्षणिक स्थिति को दर्शाते हैं। जिम्मेदार अधिकारी पर भी सवाल...इस संबंध में जब प्रभारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) सी. एल. साहू से बातचीत की गई तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देने के बजाय टालमटोल करते हुए कहा कि “शिक्षक अच्छे हैं।” ग्रामीणों का आरोप है कि कहीं अधिकारी की संलिप्तता निजी स्कूल से तो नहीं है। 

No comments