छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी :- विधायक ओंकार साहू के जन्मदिवस के अवसर पर वैद्यपारा नगर पंचायत आमदी निवासी प्रतिभाशाली बहन विभा साहू (पिता ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी :- विधायक ओंकार साहू के जन्मदिवस के अवसर पर वैद्यपारा नगर पंचायत आमदी निवासी प्रतिभाशाली बहन विभा साहू (पिता श्री तामेश्वर साहू एवं माता श्रीमती ममता साहू) ने अपनी कला से सबका मन मोह लिया। जन्म से ही श्रवण एवं वाणी से वंचित विभा ने विधायक ओंकार साहू और उनकी धर्मपत्नी का अत्यंत ही सुंदर स्केच बनाकर उपहार स्वरूप भेंट किया।
इस अनमोल भेंट को पाकर विधायक साहू गदगद हो उठे। उन्होंने कहा कि विभा जैसी प्रतिभाशाली बेटियाँ, जो विशेष परिस्थितियों के बावजूद अपने हुनर से समाज में मिसाल कायम कर रही हैं, वास्तव में प्रेरणा स्रोत हैं।विधायक साहू ने विभा की सराहना करते हुए कहा – “ऐसी होनहार बिटियों पर हमें गर्व है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि विभा निरंतर प्रगति करें और अपने जीवन में उज्ज्वल भविष्य के साथ अपार सफलताएँ हासिल करें।विभा साहू की इस रचनात्मक कला को देखकर उपस्थित सभी लोग भी अभिभूत हो उठे और उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की।


No comments