Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

कुरूद शासकीय अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार, मरीज बेहाल

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- एक ओर जहाँ मुख्यमंत्री द्वारा कुरूद क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है, वहीं द...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:- एक ओर जहाँ मुख्यमंत्री द्वारा कुरूद क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर कुरूद का शासकीय अस्पताल अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है। सौ बिस्तर की क्षमता वाले इस अस्पताल में मरीजों को पर्ची कटाने से लेकर इलाज तक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।सुबह से ही पर्ची कटाने के लिए केवल एक ही काउंटर होने के कारण लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे खासकर बुजुर्ग मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। रात-बेरात आने वाले मरीजों को भी ड्यूटी स्टाफ समय पर उपलब्ध नहीं मिलता।अस्पताल में पैथोलॉजी लैब मौजूद होने के बावजूद अधिकतर जांच बाहर की लैब से कराने के लिए कहा जाता है। शासन के निर्देशों के बावजूद मरीजों को जेनेरिक दवाओं की जगह महंगी दवाएँ लिखी जाती हैं।

एक्स-रे सुविधा होने के बावजूद पिछले दस दिनों से मरीजों को केवल मोबाइल पर फोटो उपलब्ध कराया जा रहा है। पूछने पर एक्स-रे स्टाफ का जवाब है कि प्रिंटर खराब है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. हेमराज देवांगन ने बताया कि मशीन खराब है और जल्द सुधरवाई जाएगी, वहीं अस्पताल स्टाफ का कहना है कि तकनीशियन बाहर से बुलाए जाते हैं, जिससे समय लग रहा है।इसी तरह अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन से भी मरीजों को बड़ी उम्मीदें हैं, लेकिन यहाँ माह में केवल दो दिन ही सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध होती है। स्टाफ की कमी की समस्या भी लगातार बनी हुई है।अब देखने वाली बात यह होगी कि मरीजों के इलाज के साथ-साथ अस्पताल की इन अव्यवस्थाओं का इलाज कब होगा।

No comments