छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- विजयादशमी के पावन अवसर पर गौशाला मैदान धमतरी में भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- विजयादशमी के पावन अवसर पर गौशाला मैदान धमतरी में भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना दीपेंद्र साहू विशेष रूप से उपस्थित रहीं।श्रीमती साहू ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता और वीर हनुमान जी की विधिवत आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दशहरा महोत्सव भारतीय संस्कृति के शाश्वत मूल्यों में सत्य, धर्म और न्याय का प्रतीक है।
यह पर्व हमें सिखाता है कि बुराई कितनी भी बड़ी क्यों न हो, अंततः सत्य और अच्छाई की ही विजय होती है। प्रभु श्रीराम के आदर्श आज भी हम सभी को जीवन में सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।गौशाला मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, मातृशक्ति, बच्चे और वरिष्ठजन शामिल हुए। भव्य आतिशबाज़ी और रावण दहन का मनमोहक दृश्य देख उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो उठा।




No comments