छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भिलाई :- गरीब भी दीवाली में खुशियां मना सके इसके लिए भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के द्वारा "घर-घर बांटे रोशनी और...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भिलाई:- गरीब भी दीवाली में खुशियां मना सके इसके लिए भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के द्वारा "घर-घर बांटे रोशनी और फैलाएं खुशियां" जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय महासंघ के प्रबंधकारिणी की बैठक में लिया गया। इसके अंतर्गत महासंघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा अपने पास पड़ोस के जरूरतमंद गरीब परिवारों, अनाथालयों, वृद्धाश्रमों में फल/मिठाई/कपड़े/दीये एवं बच्चों को हल्के पटाखे बाँटने का कार्य किया जाएगा, ताकि उन सबकी भी दीवाली अच्छी तरह से मन सके। साथ ही समीपस्थ झुग्गी बस्तियों के घरों में दीया पहुंचाने का कार्य किया जाएगा ताकि उनके घर भी दीवाली में रोशन हो सके।
उक्त जानकारी देते हुए महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि दीपावली के पावन अवसर पर महासंघ के तत्वावधान में धनतेरस से भाई दूज तक स्वैच्छिक सामाजिक जन जागरण अभियान "घर-घर बांटे रोशनी और फैलाएं खुशियां" चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य दीपावली के अवसर पर निर्धन एवं जरूरत मंद लोगों तक पहुंच कर उन्हें फल/मिठाई/ कपड़े/ दीये आदि देकर उन्हें भी खुशियां मनाने का अवसर प्रदान करना है। साथ ही एकाकी जीवन जी रहे बुजुर्गों का भी सुध लेकर उनसे भी भेंटकर उन्हें भावनात्मक एवं आत्मीय खुशी प्रदान करना है।
इसके साथ ही महासंघ ने बैठक में यह भी निर्णय लिया है कि स्थानीय कुम्हारों, कारीगरों, स्व सहायता समूह, कुटीर उद्योग, छोटे दुकानदारों एवं फुटकर पसरा वाले लोगों से ही दीपावली के लिए मिट्टी एवं गोबर से बने हुए दीये एवं अन्य जरूरी त्योहारी सामान खरीदने में प्राथमिकता देंगे, जिससे लोकल फुटकर विक्रेताओं को भी लाभ मिल सके।
भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ से संबद्ध सभी सियान सदनों एवं समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव से इस अभियान को अपने सभी सदस्यों एवं आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं उन्हें भी उक्त अभियान में सक्रिय रूप से जोड़ने की अपील की गई है ताकि अधिक से अधिक जरूरत मंद लोगों तक लाभ पहुंचाई जा सके। बैठक में महासंघ अध्यक्ष घनश्याम देवांगन, पदाधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, धानेश्वर कुमार निर्मलकर , दिनेश कुमार मिश्रा, माखनलाल टंडन, शिवप्रसाद साहू आदि उपस्थित थे।




No comments