Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम पंचायत सिंधौरीकला में गाँधी जयंती मनाई गई

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- ग्राम पंचायत सिंधौरीकला में महात्मा गाँधी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज

कुरूद:- ग्राम पंचायत सिंधौरीकला में महात्मा गाँधी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पंचायत भवन परिसर में सरपंच  दुलार साहू, पंचगण, शाला परिवार, ग्रामीणजन एवं बच्चों ने एकत्र होकर महात्मा गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में पंच  विनोद साहू ने गाँधीजी के जीवन, उनके सत्य और अहिंसा के संदेश तथा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। बच्चों ने गाँधीजी के विचारों पर आधारित गीत एवं भाषण प्रस्तुत कर वातावरण को प्रेरणादायी बना दिया।

          इस अवसर पर ग्राम में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी कर सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की।ग्रामवासियों ने संकल्प लिया कि गाँधीजी के आदर्शों को आत्मसात कर ग्राम को स्वच्छ, सशक्त और आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास करेंगे।इस अवसर पर उपसरपंच श्री भूपेंद्र ध्रुव,  केजू राम साहू, मोहन साहू,  हेमनाथ साहू,  राहुल ध्रुव,  जय कुमार यादव,  परसू पटेल एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

No comments