छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भखारा: - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी स्थापना वर्ष के अवसर पर रविवार को भखारा में श्री विजयादशमी उत्सव एवं संच...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भखारा:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी स्थापना वर्ष के अवसर पर रविवार को भखारा में श्री विजयादशमी उत्सव एवं संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासन, संगठन और सेवा की भावना का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन दिया तथा संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की प्रेरणादायी विचारधारा पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. हेडगेवार द्वारा स्थापित संगठन आज राष्ट्र निर्माण, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक जागरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।इस अवसर पर जोरातराई (अ) शाखा के नौ स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान संचलन (मार्च पास्ट) निकाला गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने अनुशासित कदमताल के साथ देशभक्ति के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।कार्यक्रम के अंत में संघ गीत और राष्ट्रगीत के साथ आयोजन का समापन हुआ।




No comments