इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग तकनीक का उपयोग समाज की बेहतरी के लिए करने पर जोर छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भिलाई:- इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के क्षेत्र मे...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भिलाई:- इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रीय संस्था “इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग” (आई.आई.आई.ई.) की भिलाई चेप्टर की वार्षिक आम सभा इंडियन कॉफी हाउस, भिलाई निवास के सभागार में सम्पन्न हुई।सभा में चेयरमैन के. पटेल, वाइस चेयरमैन घनश्याम कुमार देवांगन, सेक्रेटरी अवनीश दुबे, एक्स चेयरमैन एच.के. देसाई सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।सभा को संबोधित करते हुए चेयरमैन के. पटेल ने कहा कि भिलाई चेप्टर को देश का मॉडल चेप्टर बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने “नई सोच – नया दौर” का नारा देते हुए इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग तकनीक को समाज के कल्याण से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
वाइस चेयरमैन घनश्याम देवांगन ने इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आगामी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग उद्योगों के साथ-साथ बच्चों, महिलाओं एवं आम नागरिकों के बहुआयामी विकास में किया जाना चाहिए।आम सभा में नेशनल चेयरमैन डॉ. ए.वी.वी. प्रसादा राजू एवं नेशनल सेक्रेटरी योगेश एस. दीपनायक द्वारा प्रेषित संदेशों का वाचन किया गया। इस अवसर पर भिलाई चेप्टर का लोगो भी जारी किया गया।ट्रेजरार विवेक गुप्ता द्वारा वर्ष 2024-25 के आडिटेड लेखा प्रस्तुत किए गए, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया। सेक्रेटरी अवनीश दुबे ने प्रजेंटेशन के माध्यम से संस्था की गतिविधियों की जानकारी साझा की।
क्रिश्चियन कॉलेज के डॉ. पी.एस. राव एवं एन. नागेश्वर राव ने कॉलेज में स्टूडेंट चेप्टर के गठन की जानकारी दी। वहीं, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल एवं गांधी विद्यापीठ में विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य ए.सी. दास का सम्मान किया गया। सदस्यों ने संस्था के सशक्तिकरण हेतु कई रचनात्मक सुझाव दिए तथा अनुभवी इंजीनियरों से नए विचार साझा करने और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग तकनीकों के नवाचार को बढ़ावा देने का आह्वान किया।सभा में एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर ए.एम. रवानी, व्ही.के. सिंह, एस.के. डोगरा, बी.के. सराफ, जे.सी. रे, के.के. गुप्ता, सुशील हरिरमानी, आर.एल. ढीढी, संतोष अग्रवाल, सत्यनाथ साहूकार, बी.डी. थारकन सहित बड़ी संख्या में सदस्य अपने परिवार सहित उपस्थित थे।बैठक का संचालन विवेक गुप्ता ने किया तथा आभार प्रदर्शन अवनीश दुबे द्वारा किया गया।




No comments