Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सहकारी कर्मियों की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक कल रायपुर में - नरेंद्र साहू

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  रायपुर: - छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी की प्रक्रिया 15 नवंबर से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, पिछले वर्...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

रायपुर:- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी की प्रक्रिया 15 नवंबर से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, पिछले वर्ष की धान खरीदी के बाद भी प्रदेश की कई सहकारी समितियों में आज तक धान का उठाव पूर्ण नहीं हो पाया है, जिससे समितियों को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसका सीधा असर समितियों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन पर पड़ा है।

प्रदेश सहकारी कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि गत वर्ष भी संगठन ने अपनी मांगों को लेकर 12 दिनों तक संभाग स्तरीय आंदोलन किया था। उस समय माननीय मुख्यमंत्री, खाद्य सचिव एवं सहकारिता पंजीयक ने कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था और लिखित पत्र भी जारी किए गए थे, परंतु आज तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है।

वर्तमान में प्रदेश की आधे से अधिक सहकारी समितियां धान के सुखद कार्य में हुई अनियमितताओं और वित्तीय संकट के कारण बदहाल स्थिति में हैं। कई स्थानों पर प्रबंधक और ऑपरेटर को कोर्ट-कचहरी और जेल तक का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज़ होकर प्रदेश के लगभग 15,000 सहकारी कर्मचारी अब एक बार फिर आंदोलन के मूड में हैं।

12 अक्टूबर को रायपुर में प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी 33 जिलों के अध्यक्षों के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर महासंघ के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस बैठक में कर्मचारियों के हितों की रक्षा और लंबित मांगों को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।मुख्य मांगों में प्रबंधकीय अनुदान, बैंक भर्ती, धान सुखद में हुई हानि की भरपाई, शून्य शॉर्टेज प्रोत्साहन राशि, और लंबित वेतन भुगतान शामिल हैं। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी 10 दिनों के भीतर शासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे।

नरेंद्र साहू ने कहा —“छत्तीसगढ़ सरकार वादा निभाओ, समितियों को डूबने से बचाओ। सहकार से समृद्धि लाने के लिए शासन को अब सजग होना ही पड़ेगा।”


No comments