छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- 02अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत र...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरुद:- 02अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव के दिशानिर्देश, जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का तथा जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी महेश मरकाम के मार्गदर्शन एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी आनंद पाठक के सहयोग से ग्राम पंचायत देवरी (विकासखण्ड कुरुद) में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
दशहरा पर्व होने के कारण ग्राम सभा में कोरम पूर्ण नहीं हो पाया, जिस कारण बैठक को स्थगित कर 03 अक्टूबर 2025 को पुनः ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग धमतरी की टीम ने उपस्थित ग्रामीणों को बाल विवाह निषेध कानून की विस्तृत जानकारी दी तथा बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाने हेतु ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित करने की आवश्यकता पर चर्चा की गई। कोरम पूरा न होने के कारण प्रस्ताव आगामी बैठक में पारित करने का निर्णय लिया गया।ग्राम सभा में संरक्षण अधिकारी श्री यशवंत बैस, सरपंच श्रीमती योगमाया, सरपंच प्रतिनिधि तिजेंद्र साहू, पंच श्रीमती देविका साहू, श्रीमती दामिन साहू, श्रीमती मालेती बैस, श्रीमती सेवती पटेल, श्रीमती मालती साहू, रुपेश, चुम्मन साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।




No comments