Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सीबीआई की चार्जशीट से साफ – बिरनपुर मामले में भाजपा का सांप्रदायिक और जातीय साजिश उजागर - ओंकार साहू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- कांकेर स्थित राजीव भवन में आज आयोजित प्रेसवार्ता में धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि सीबीआई द्वारा बिरनपुर...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- कांकेर स्थित राजीव भवन में आज आयोजित प्रेसवार्ता में धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि सीबीआई द्वारा बिरनपुर हत्याकांड एवं सांप्रदायिक हिंसा मामले में दाखिल चार्जशीट से भाजपा की साजिश का पर्दाफाश हो गया है। इस चार्जशीट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा ने उस समय इस संवेदनशील घटना को सांप्रदायिक और जातीय रंग देकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की थी।सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट में साफ कहा है कि यह पूरी घटना दो बच्चों के आपसी झगड़े से शुरू होकर दो परिवारों तक सीमित थी । जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि इस घटना में कोई राजनीतिक षड्यंत्र या पूर्व नियोजित योजना शामिल नहीं थी। यह एक स्थानीय विवाद था, जिसे भाजपा ने जानबूझकर राजनीतिक हथियार बना दिया।

विधायक साहू ने कहा कि भाजपा सरकार ने सीबीआई जांच के जो बिंदु तय किए थे, वे पहले से ही पक्षपातपूर्ण थे। यदि सीबीआई को राजनीतिक षड्यंत्र के पहलू की जांच की अनुमति दी जाती, तो भाजपा का चेहरा पूरी तरह उजागर हो जाता। भाजपा ने जांच के दायरे को सीमित रखकर अपनी भूमिका छिपाने का प्रयास किया।चार्जशीट में दर्ज तथ्यों से स्पष्ट है कि भाजपा द्वारा तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और भ्रामक थे। भाजपा ने उस समय जानबूझकर समाज में वैमनस्य फैलाने, ध्रुवीकरण करने और चुनावी लाभ पाने के लिए इस घटना का दुरुपयोग किया।तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिरनपुर पहुंचकर स्थिति को भड़काने का कार्य किया था। उनके वहां पहुंचने के बाद आगजनी की घटनाएं हुईं और उन्होंने भड़काऊ भाषण देकर माहौल को और अधिक विषाक्त बनाया। भाजपा ने इस घटना को पूरे प्रदेश में सांप्रदायिक रूप देने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तक ने अपनी चुनावी सभाओं में इस मामले को धर्म और जाति के चश्मे से प्रस्तुत किया, जिससे समाज में तनाव बढ़ा।

विधायक ओंकार साहू ने कहा कि भाजपा ने मृतक भुनेश्वर के पिता ईश्वर साहू को टिकट देकर सहानुभूति की राजनीति की और जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया। सीबीआई की जांच से यह भी स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सरकार द्वारा घटना के बाद जिन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी, वह पूरी तरह उचित थी।ईश्वर साहू द्वारा जिस व्यक्ति अंजोर यदु पर आरोप लगाए गए थे, उसे भी सीबीआई ने निर्दोष पाया है। चार्जशीट में उसका कोई उल्लेख नहीं है। इससे यह सिद्ध होता है कि भाजपा ने झूठे आरोपों और भ्रम फैलाने की साजिश रची थी।

विधायक साहू ने कहा कि भाजपा के इस षड्यंत्र का न केवल कांग्रेस को राजनीतिक नुकसान हुआ, बल्कि समाज की एकता को भी भारी क्षति पहुँची। अब जबकि सीबीआई की चार्जशीट ने सच्चाई उजागर कर दी है, भाजपा नेतृत्व को नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए।उन्होंने कहा — “यदि अरुण साव में नैतिकता है तो उन्हें तत्काल उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए और छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी अपने गैर-जिम्मेदाराना बयानों के लिए प्रदेश की जनता से क्षमा याचना करनी चाहिए।”

विधायक साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदा न्याय, शांति और सौहार्द की पक्षधर रही है और आगे भी रहेगी। भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को कांग्रेस पूरी ताकत से बेनकाब करती रहेगी। मौके पर कांकेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सौहाद्र सलाम , कांकेर के छाया संसद बिरेस ठाकुर साथ में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे |

No comments