छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: - विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय एवं खेल प्रेमी विधायक श्री ओंकार साहू आज ग्राम भनपुरी में आयोजित एक दि...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय एवं खेल प्रेमी विधायक श्री ओंकार साहू आज ग्राम भनपुरी में आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई गांवों से आई टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खिलाड़ियों के उत्साह, जोश और खेल भावना को देखकर पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा।कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों एवं खिलाड़ियों ने विधायक श्री साहू का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल केवल जीत-हार का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास बढ़ाने का सबसे प्रभावी जरिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें मंच और प्रोत्साहन देने की।अपने संबोधन में विधायक श्री ओंकार साहू ने कहा...“कबड्डी हमारे देश की मिट्टी से जुड़ा पारंपरिक खेल है जो हमें सामूहिकता, रणनीति और शारीरिक दृढ़ता का संदेश देता है। मैं चाहता हूं कि हमारे धमतरी क्षेत्र के युवा पढ़ाई के साथ खेलों में भी आगे बढ़ें। सरकार की कई योजनाएं ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए चल रही हैं, जिनका लाभ हर खिलाड़ी को लेना चाहिए। मैं व्यक्तिगत रूप से हमेशा खेल और खिलाड़ियों के साथ हूं।”
विधायक साहू ने आगे कहा कि गांव-गांव में ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करने से युवा नशे और नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रहते हैं तथा एक सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर होते हैं। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे को भी मजबूत करते हैं।प्रतियोगिता के समापन पर विजेता टीम को आयोजक समिति ने अतिथियों के माध्यम से ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया तथा उपविजेता टीम को भी सम्मानित किया। आयोजक समिति ने कहा कि भविष्य में ऐसा आयोजन जिला एवं राज्य स्तर पर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिल सके।ग्राम भानपुरी के ग्रामीणों ने विधायक साहू का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनके आगमन से खिलाड़ियों का उत्साह कई गुना बढ़ गया है। कार्यक्रम का संचालन युवाओ एवं कबड्डी समिति के सदस्यों ने किया। मौके पर ग्राम के सरपंच ईश्वर साहू समेत ग्रामीणों की उपस्थिति रही।




No comments