छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: - छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गत वर्ष धान खरीदी वर्ष 2024-25 का कमीशन राशि जिले की 74 समितियों को प्रदान की गई है। ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गत वर्ष धान खरीदी वर्ष 2024-25 का कमीशन राशि जिले की 74 समितियों को प्रदान की गई है। कुल 18 करोड़ 82 लाख 94 हजार 482 रुपये 27 पैसे की राशि सीधे समितियों के खातों में जमा कर दी गई है।
इस निर्णय से सहकारी समितियों को बड़ी राहत मिली है। अब समितियों को अपने कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान करने में सुविधा होगी, साथ ही समितियों के विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सहकारिता आंदोलन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।जिला संघ की ओर से जिला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।उक्त जानकारी नरेंद्र कुमार साहू, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष ने दी।




No comments