छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान” के अंतर्गत माध्यमिक शाला भोथली में स...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान” के अंतर्गत माध्यमिक शाला भोथली में संकुल समन्वयक श्री पी.सी. सेन सर की गरिमामयी उपस्थिति में शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु एकदिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर चरमुड़िया संकुल से आए अंकेक्षक श्री हरीश निर्मलकर ने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया और उन्हें अनुशासन व नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत भोथली के सरपंच योगेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि “ग्राम पंचायत भोथली में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हमारा सर्वोच्च दायित्व है।
पंचायत स्तर पर किचन शेड विस्तार, स्वच्छता व्यवस्था और अधोसंरचना सुधार के कार्य प्रारंभ हो चुके हैं, किंतु शिक्षा का वास्तविक उत्थान तभी संभव है जब अभिभावक, शिक्षक और पंचायत तीनों मिलकर सामूहिक जिम्मेदारी निभाएँ। हमारा उद्देश्य है कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित न रहकर बच्चों के चरित्र, आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना को सशक्त बनाए। शीघ्र ही संकुल स्तरीय खेल स्पर्धा आयोजित कर बच्चों को मिट्टी और खेलों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।” कार्यक्रम में पूर्व सरपंच ईश्वरीराम साहू, सेवानिवृत्त शिक्षक श्री बी.आर. चंद्राकर, राजेश सेन, श्री तीजुराम साहू, युवा पंच प्रतिनिधि भागवत देवांगन, पंच श्रीमति मनभा यादव, प्रधान पाठक मांडरे, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ तथा शाला विकास समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।




No comments