छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: – मितानिन बहनों के अतुलनीय योगदान और जनसेवा की अविरल भावना को सम्मानित करने के उद्देश्य से आगामी रविवार, 23 न...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:– मितानिन बहनों के अतुलनीय योगदान और जनसेवा की अविरल भावना को सम्मानित करने के उद्देश्य से आगामी रविवार, 23 नवंबर 2025 को पुराना कृषि उपज मंडी, बस स्टैंड के पास, धमतरी में मितानिन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे।
विधायक माननीय ओंकार साहू ने विधानसभा क्षेत्र की समस्त मितानिन बहनों, कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमामय बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि “मितानिन बहनें हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। घर-घर जाकर सेवा, जागरूकता और देखभाल का कार्य कर वे समाज को मजबूत कर रही हैं। उनके त्याग और समर्पण को सम्मान देना हम सभी का दायित्व है।”समारोह के दौरान मितानिन बहनों का सम्मान, प्रेरक संवाद कार्यक्रम तथा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लोक संस्कृति को समर्पित ‘हरेली लोक कला मंच’ की मनभावन प्रस्तुति होगी, जो आयोजन को और अधिक रंगीन व जीवंत बनाएगी।
कार्यक्रम विवरण
दिनांक: रविवार, 23 नवंबर 2025
स्थान: पुराना कृषि उपज मंडी, बस स्टैंड के पास, धमतरी
समय: प्रातः 10:00 बजे से
कार्यक्रम को लेकर मितानिनों और आमजन में उत्साह का माहौल है तथा बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।




No comments