छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- आज दिनांक 01 नवम्बर 2025, शनिवार को प्रातः 10 बजे सिविल कोर्ट कुरुद परिसर में नवनिर्मित अधिवक्ता कक्ष का लोकार...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- आज दिनांक 01 नवम्बर 2025, शनिवार को प्रातः 10 बजे सिविल कोर्ट कुरुद परिसर में नवनिर्मित अधिवक्ता कक्ष का लोकार्पण गरिमामय समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्य न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा जी, उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ द्वारा वर्चुअल मोड के माध्यम से अधिवक्ता कक्ष का औपचारिक उद्घाटन किया गया।इस मौके पर कुरुद न्यायालय के माननीय न्यायधीशगण एवं बड़ी संख्या में विद्वान अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने नई सुविधा हेतु न्यायपालिका एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
सभी ने नवीन अधिवक्ता कक्ष के शुभारंभ को न्यायिक कार्य में गुणवत्ता एवं सुविधा का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।कार्यक्रम का सफल संचालन स्थानीय अधिवक्ता संघ द्वारा किया गया। अंत में उपस्थित सभी अतिथियों एवं अधिवक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।




No comments