भिलाई:- वरिष्ठ नागरिक महासंघ के नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी सत्र (2025-28), संबद्ध सियान सदनों के प्रतिनिधियों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की ...
भिलाई:- वरिष्ठ नागरिक महासंघ के नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी सत्र (2025-28), संबद्ध सियान सदनों के प्रतिनिधियों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक सियान सदन, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, भिलाई में संपन्न हुई। बैठक में महासंघ एवं वरिष्ठ नागरिकों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की। बैठक में आल इंडिया सीनियर सिटीजन कान्फेडेरेशन (आइस्कान) के नव नियुक्त राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्रीमती यमला साहू एवं केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ. वेदवती मंडावी विशेष रूप से आमंत्रित थे। उनका महासंघ की ओर शॉल एवं श्रीफल भेंटकर कर सम्मान किया गया। सभी ने उनकी नियुक्ति को छत्तीसगढ़ के लिए गौरवशाली एवं महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया ।
बैठक के आरंभ में महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक के आयोजन के उद्देश्य एवं एजेंडा की जानकारी दी। उन्होंने महासंघ की 27 जुलाई 2025 को संपन्न हुए आमसभा एवं नई प्रबंधकारिणी के चुनाव प्रक्रिया से लेकर वर्तमान स्थिति एवं गतिविधियों से सदन को अवगत कराया। बैठक में उपस्थित सदस्यों से महासंघ के वर्तमान स्थिति पर सुझाव मांगा गया। उपस्थित सदस्यों ने अध्यक्ष घनश्याम देवांगन के नेतृत्व में पूर्ण विश्वास जताया और महासंघ की वर्तमान प्रबंधकारिणी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण एवं हित में किए जा रहे रचनात्मक गतिविधियों की खुलकर प्रशंसा की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महासंघ की प्रतिष्ठा को धूमिल करने, नई प्रबंधकारिणी को अभी तक चार्ज नहीं देने एवं असहयोग करने वाले पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ नोटिस भेजकर कड़ी अनुशासनात्मक एवं वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी जाएगी। बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से आगामी दिनों में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रस्तावित स्वास्थ्य, मनोरंजन, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, धार्मिक आदि रचनात्मक गतिविधियों के आयोजनों को निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने महासंघ के द्वारा वरिष्ठ जनों के कल्याण एवं सम्मान के लिए किए जा रहे सभी रचनात्मक कार्यों में पूर्ण सहयोग देने का संकल्प भी लिया और सभी वरिष्ठ जनों की खुशहाल एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
आइस्कान के नवनियुक्त राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्रीमती यमला साहू ने कहा कि भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ की सक्रियता एवं रचनात्मक गतिविधियां सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महासंघ का उद्देश्य बुजुर्गों को खुशियां एवं शांति प्रदान करना है। बुजुर्गो को किसी भी प्रकार का टेंशन देना एवं उनकी परेशानियां बढ़ाना किसी भी रूप में उचित नहीं है। उन्होंने सभी वरिष्ठ जनों को मिलजुलकर रहने की समझाइश दी। डॉ. वेदवती मंडावी ने भी वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान को बनाए रखते हुए सबको मिलजुलकर रहने के लिए कहा।
बैठक को हाउसिंग बोर्ड सियान सदन के अध्यक्ष डॉ. के. एल. विश्वकर्मा, नामदेव मोरे, एच. आर. बिसेन, दिनेश कुमार गुप्ता, धानेश्वर निर्मलकर आदि ने संबोधित कर वरिष्ठ नागरिक महासंघ की सभी रचनात्मक गतिविधियों की सराहना की और अनुशासन हीनता एवं असहयोग करने वाले सदस्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का समर्थन किया।
इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना मूले, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, अतिरिक्त संयुक्त सचिव शिवप्रसाद साहू, राधेश्याम प्रसाद, हुकुमचंद देवांगन, नामदेव राव मोरे, एच. के. बिसेन, दिनेश प्रसाद मिश्रा, धानेश्वर निर्मलकर, एस. के. नंदी, माखनलाल टंडन, घनश्याम अग्रवाल, आई. पी. बघेल, ओमप्रकाश साहू, कपिलदेव शाह, धर्मराज चौधरी, के. बी. गुज्जर, रमेश चन्द्र, महेश वशिष्ठ, दयाराम साहू, आर परशराम, के. वेंकट स्वामी, ललित कुमार, श्रीमती छाया विश्वकर्मा, मंदा वासनकर, तृप्ति नंदी, दीप्ति सिंह राय, प्रतिभा मुखर्जी, सुरेखा महोबे, बी. मणीकुमारी, भगवती ध्रुवे, उमा घोरमाड़े आदि सहित सदस्य गण उपस्थित थे।बैठक के अंत में हुकुमचंद देवांगन ने सभी का आभार प्रदर्शन किया।




No comments