छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री ओंकार साहू ने विधायक निधि से स्वीकृत कार्य के अंतर्गत ग्राम अछोटा (धमतरी) मे...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री ओंकार साहू ने विधायक निधि से स्वीकृत कार्य के अंतर्गत ग्राम अछोटा (धमतरी) में बौद्ध महार समाज सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विधिवत पूजा-अर्चना की। समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं, युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने इस पावन अवसर को गरिमामय बना दिया।अपने संबोधन में विधायक श्री साहू ने कहा कि बौद्ध महार समाज क्षेत्र के विकास में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाता आया है। समाज की एकजुटता, अनुशासन और संगठनात्मक शक्ति हमेशा क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक रही है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन का निर्माण केवल एक भवन का निर्माण नहीं, बल्कि समाज की सांस्कृतिक और शैक्षणिक उन्नति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह भवन समाज के बच्चों की शिक्षा, कौशल विकास, सामाजिक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी लाभ मिलेगा।
विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समाजों को सशक्त बनाने हेतु आधारभूत संरचनाओं का विकास आवश्यक है, और इसी उद्देश्य से विधायक निधि से इस भवन के लिए राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भवन निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाएगा ताकि समाज जल्द से जल्द इसका लाभ उठा सके।उन्होंने उपस्थित जनसमूह से संवाद करते हुए कहा कि किसी भी समुदाय की प्रगति तभी संभव है जब शिक्षा, सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक संरक्षण को प्राथमिकता दी जाए। सामुदायिक भवन इसी सोच को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा।
कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विधायक ओंकार साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन समाज के लिए एक ऐतिहासिक सौगात है, जो आने वाले समय में सामाजिक एकता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सामुदायिक विकास का केंद्र बनेगा।समारोह में जिला पंचायत सदस्य मोनिका रिषभ देवांगन कैलाश देवांगन, संतोषी ढीमर सरपंच, अरुण देवांगन पूर्व सरपंच , हृदय रामटेके , भीमसेन नेताम, जीवराखन देवांगन, भोलानाथ देवांगन , हरिराम ध्रुव, अनूप नेताम बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों, महिलाओं, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन समाज के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया और सभी ने विधायक का समर्थन और सहयोग जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।




No comments